scorecardresearch
 

#ExitPoll2017: उत्तराखंड में BJP की सरकार, मिल सकती हैं 50 से अधिक सीटें

उत्तराखंड में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है. इंडिया टुडे और एक्सिस एक्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक उत्तराखंड में इस बार बीजेपी को बहुमत मिलने जा रही है.

Advertisement
X
उत्तराखंड चुनाव में एग्जिट पोल का दावा
उत्तराखंड चुनाव में एग्जिट पोल का दावा

उत्तराखंड में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है. इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक उत्तराखंड में इस बार बीजेपी को बहुमत मिलने जा रहा है. एक्जिट पोल आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी सर्वाधिक सीट 46-53 पर जीत दर्ज कर सकती है.

 

इंडिया टुडे
वहीं एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में सत्तारू़ढ़ कांग्रेस को जनता ने बाहर का रास्ता दिखाने का संकेत दिया है. एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 12-21 सीटों पर जीत दर्ज हो सकती है.

वोट शेयर के आधार पर राज्य में बीजेपी 43 फीसदी वोट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. वहीं कांग्रेस को इन चुनावों में महज 34 फीसदी वोट शेयर से संतोष करना पड़ेगा.

इंडिया टुडे और एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में बीएसपी महज 1-2 सीट जीत सकती है वहीं निर्दलीय अथवा अन्य के खाते में 1-4 सीट आ सकती है. बहुजन समाज पार्टी राज्य में 8 फीसदी वोट शेयर पर कब्जा कर सकती है. वहीं अन्य पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार 15 फीसदी वोट शेयर लेने में कामयाब हो सकते हैं.

Advertisement

टीवी 18
टीवी-18 द्वारा किए गए एक्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में त्रिशंकू विधानसभा देखने को मिल सकती है. पोल के मुताबिक राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस 32 सीट तो विपक्ष  में बैठी बीजेपी को 31 सीट मिलने के  आसार हैं. वहीं टीवी-18 पोल राज्य में बीएसपी को 3 सीटों पर जीतते हुए दिखा रहा है जबकि राज्य में अन्य अथवा निर्दलीय के खाते में 4 सीट जा सकती है.

चाणक्य
एग्जिट पोल एजेंसी चाणक्य के मुताबिक उत्तराखं में बीजेपी 53 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने जा रही.  वहीं चाणक्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस को महज 15 सीट पर जीत हासिल करते दिखाया है. वहीं वोट पर्सेंट के मुताबिक बीजेपी को राज्य में 43 फीसदी वोट शेयर मिला है जबकि कांग्रेस को 34 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.

अभी किसकी है सरकार?
उत्तराखंड में फिलहाल हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है.

कब हुए थे चुनाव?
उत्तराखंड में 15 फरवरी को एक ही चरण में 70 में से 69 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. चमोली जिले की कर्णप्रयाग सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद वहां चुनाव गुरुवार यानी की आज हुआ. यह सीट फिलहाल कांग्रेस के पास है.

चुनाव में प्रत्याशी
चुनावी मैदान में कुल 637 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं जिनमें 575 पुरूष प्रत्याशी , 60 महिला प्रत्याशी और 2 अन्य प्रत्याशी शामिल हैं. यहां सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला होगा. बीएसपी, उत्तराखंड क्रांति दल, शिवसेना, एनसीपी, सीपीआई ने भी यहां अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

Advertisement
Advertisement