यूपी चुनाव में प्रचार अपने पूरे चरम पर है. तीन दौर की वोटिंग हो चुकी है और कल चौथे दौर की वोटिंग होनी है. लेकिन इससे पहले बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है.यूपी चुनाव के बीच वरुण ने बागी तेवर दिखाते हुए एक कांग्रेस नेता के कार्यक्रम में रोहित वेमुला, किसान आत्महत्या और विजय माल्या के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा.