उत्तर प्रदेश में योगी युग शुरू हुआ है. गोरक्षपीठाधीश्वर और गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. पहले प्रदेश में प्रचंड बहुमत और फिर योगी का मुख्यमंत्री बनना बीजेपी के लिए किसी उत्सव से कम नहीं था. योगी आदित्यनाथ ने दो उपमुख्यमंत्रियों और 44 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण किया. लखनऊ का स्मृतिवन ऐतिहासिक पल का गवाह बना, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पहली बार दो-दो उपमुख्यमंत्रियों ने शपथ ली.