यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में रीता बहुगुणा जोशी को भी जगह मिली. रीता बहुगुणा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास जीतना, भ्रष्टाचार खत्म करना और गुंडाराज को खत्म करना उनकी चुनौती है.रीता बहुगुणा ने ये भी कहा कि सरकार रोजगार सृजन पर भी खास ध्यान देगी. सामाजिक समरसत के सवाल पर रीता बहुगुणा ने कहा- मुख्यमंत्री जी के पहले बयान से ही ये जाहिर होता है कि वो सबका साथ सबका विकास की नीति के साथ चलने वाले हैं.