scorecardresearch
 
Advertisement

चाचा के बाद अखिलेश का बेनी पर वार!

चाचा के बाद अखिलेश का बेनी पर वार!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच दौर अभी बाकी हैं, लेकिन उससे पहले सियासी और निजी रिश्तों की कलई खुलती हुई नजर आ रही है. यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने पहले चाचा शिवपाल यादव पर इशारों-इशारों में निशाना साधा था. अब उन्होंने राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा पर वार किया है.सीएम अखिलेश ने कहा, 'जिन लोगों ने हमें अपनों से दूर किया, वो अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे. मेरे खिलाफ कई षड्यंत्र किए, कमाल के नेता हैं हमारे पिता से ही हमारा झगड़ा करवा दिया.'पूरे चुनाव प्रचार में अखिलेश चुन-चुन कर अपनी ही पार्टी के उन नेताओं पर वार कर रहे हैं, जिन्हें वो समाजवादी पार्टी में फूट डालने की साजिश का जिम्मेदार मानते हैं. चाहे वो चाचा हो या फिर पिता मुलायम के करीबी.

Advertisement
Advertisement