उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में बुंदेलखंड क्षेत्र के विभिन्न जिलों समेत 12 जनपदों की 53 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. 680 उम्मीदवार मैदान में हैं. 1 करोड़ 84 लाख 35 हजार लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस बीच, महोबा में सपा और बीएसपी समर्थकों के बीच भिड़ंत की खबर है. गोलीबारी में तीन लोग घायल हुए हैं.चित्रकूट में 9 बजे तक 12% वोटिंग. सुबह 9 बजे तक कौशांबी में 10.29 %, बांदा में 10.3% मतदान. 9 बजे का वोटिंग प्रतिशत ललितपुर-9%, प्रतापगढ़- 10.4%, जालौन-8%, रायबरेली-9.5%, फतेहपुर-9.8%, झांसी-11% रहा.