यूपी में गुरुवार को चौथे चरण की वोटिंग होनी है. इस चरण में कुल 680 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चौथे चरण में भी दागियों का बोलबाला है. कुल उम्मीदवारों का 17 फीसद यानी 116 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं.दागियों की लिस्ट में सबसे आगे BJP है, जिसने करीब 40% क्रिमिनल बैकग्राउंड के कैंडिडेट को टिकट दिया है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबित 95 उम्मीदवारों पर तो गंभीर धाराओं में केस दर्ज है.