मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई में मतदान किया. इसके बाद वो पत्रकारों से मुखातिब हुए. बाकी नेताओं की तरह उन्होंने भी जीत का भरोसा जताया. अखिलेश यादव का कहना था कि इस बार उनकी पार्टी को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलेंगी. उन्होंने पार्टी के भीतर दगाबाजी की आशंका से इनकार किया और दावा किया कि पार्टी में कोई फूट नहीं है. सीएम का कहना था कि मायावती इस बार की चुनावी रेस में पिछड़ गई हैं.