उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आती दिखाई दे रही है. चुनाव के नतीजों से पार्टी में खुशी की लहर है. केद्रीय मंत्री उमा भारती ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि जीत का श्रेय पीएम मोदी के केंद्र सरकार में ढाई साल के कार्य और अमित शाह के कुशल चुनाव प्रबंधन को इसका श्रेय जाता है.उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा किया और मुहर लगाई. मुझे तो यही उम्मीद थी कि बीएसपी 20 पर ही रह जाएगी.