मंगलवार की सुबह बुलंदशहर के अगवाल गांव में दो लोगों की डेडबॉडी मिली तो सनसनी मच गई. पता चला कि मरने वालों में एक खुर्जा से राष्ट्रीय लोकदल यानी आरएलडी के प्रत्याशी मनोज गौतम का छोटा भाई विनोद गौतम है और दूसरा विनोद का दोस्त सचिन. अपने भाई की लाश पर आरएलडी प्रत्याशी मनोज गौतम दहाड़े मारकर रो रहा था. जांच में जुटी पुलिस ने 24 घंटे में इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया और जो सच्चाई सामने आई उसने एक बार फिर जाहिर कर दिया कि राजनीति में सबकुछ जायज है. विनोद गौतम और उसके दोस्त सचिन की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि विनोद के बड़े भाई और आरएलडी प्रत्याशी मनोज गौतम ने करवाई थी. जो अब पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने आरोपी मनोज गौतम और शूटर फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन दोहरे हत्याकांड की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड परविंदर अभी भी फरार है.