पश्चिमी उत्तरप्रदेश के 15 जिलों में आज शाम को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. 11 फरवरी को होने वाली वोटिंग के लिए आज दिग्गजों की ताबतोड़ रैलियां हैं. पहले दौर के दंगल की घड़ी नजदीक आ गई है, और चुनावी पहलवानों के दिल की धड़कनें भी तेज हो रही हैं. शाम के 5 बजते ही यूपी के 15 जिलों में आज से चुनावी शोर थम जाएगा. शाम 5 बजे के बाद सभी दिग्गज एक- एक वोटर से हाथ जोड़ कर विनती ही कर पाएंगे कि बटन उनके नाम पर ही दबाएं.