उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन के बावजूद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. यहां बीजेपी को 178 से 188 सीटें मिल रही हैं, जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन को 169 से 179 सीटें मिल रही हैं. जबकि बसपा को 39 से 45 सीटें मिल रही हैं. हालांकि यूपी में किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. यूपी में कुल 25268 सैंपल लिए गए, जबकि सर्वे 15 से 30 जनवरी के बीच कराया गया. पश्चिमी यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन को सबसे ज्यादा 68 सीटें मिल रही हैं, जबकि सेंट्रल यूपी में भी ये गठबंधन 47 सीटों से आगे है. वहीं पूर्वी यूपी में बीजेपी सबसे ज्यादा 87 सीटें मिल रही हैं तो बुंदेलखंड में भी बीजेपी 12 सीटों से आगे है.
india today and axis poll survey for uttar pradesh assembly election bjp bsp sp-congress