समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेशाअध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपनी पांरपरिक सीट इटावा के जसवंतनगर से नामांकन भरेंगे. साइकिल की कमान अखिलेश यादव के हाथ आने के बाद से चुप्पी साध कर बैठे शिवपाल यादव ने पहले चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि अब उनका पूरा ध्यान चुनावों पर है. वो फिर से सपा की सरकार बनते देखना चाहते हैं.भारी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे शिवपाल यादव के काफिले में लगे पोस्टर से अखिलेश यादव का नाम गायब रहा. इस पोस्टर में शिवपाल के संग मुलायम सिंह यादव नजर आए. पोस्टर पर लिखा है 'थामे मशाल फिर आए शिवपाल'.