उत्तर प्रदेश चुनाव में डिंपल यादव का करिश्मा सभाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है. नौजवानों और महिलाओं में डिंपल को लेकर गज़ब का उत्साह है. डिंपल भी समाजवादियों को हताश नहीं कर रही हैं. अपने ही अंदाज़ में जमकर विपक्षियों पर निशाना साध रही हैं.यूपी का रण अंतिम चरण में है. आखिरी दौर आते-आते यूपी के सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के तेवर और भी तीखे हो गए हैं. आज़मगढ़ में डिंपल यादव ने गैस सिलेंडर के बढ़े दाम की बात छेड़कर महिलाओं के दर्द को तो आवाज़ दी है. साथ ही बैंकों से ट्रांज़ैक्शन पर लगने वाले चार्ज का मामला उठाकर मध्यमवर्ग को भी झकझोरा है.