यूपी के चुनावी मौसम में राहुल गांधी के भाषणों का भी शोर है. राहुल गांधी आजकल दरी, चादर, घड़ी, ताले, मंजन वाले सपने बेच रहे हैं और इन्होंने खरीददार भी बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप को बनाया है.राहुल गांधी आजकल यूपी में जहां भी भाषण देने जाते हैं. उनके भाषण के स्क्रिप्ट राइटर उस एक सामान का जिक्र करना नहीं भूलते, जिस सामान को अधिकतर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस्तेमाल आने वाले समय में करेंगे.