चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में इस साल चुनाव होने हैं. इन पांच राज्यों की 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. सबसे पहले 4 फरवरी को गोवा और पंजाब में चुनाव होंगे. यूपी में कुल सात चरणों में चुनाव होगा. यूपी में पहला चरण 11 फरवरी को और सातवां चरण 8 मार्च को संपन्न होगा. 11 मार्च को पांचों राज्यों के नतीजे घोषित किए जाएंगे.