यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. मंगलवार को सुल्तानपुर में रैली को संबोधितत करते हुए अखिलेश केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही यूपी सरकार के कामकाज की तारीफ की. पहली बार वे कांग्रेस के साथ विधानसभा चुनावों में हुए गठबंधन पर भी खुलकर बोलते दिखे.अखिलेश ने कहा- सपा सरकार ने गरीबों के लिए कई सारी स्कीमें लॉन्च की हैं. खासकर महिलाओं के लिए, एंबुलेंस सर्विस भी शुरू की गई.