उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के बाद अब सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैलियों की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यूपी के छह अलग-अलग जोन में राहुल और अखिलेश की संयुक्त रैली का प्रस्ताव दिया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन को बनाने में कर्णधार रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा और सीएम अखिलेश की पत्नी एवं कन्नौज से सांसद डिंपल यादव की संयुक्त रैली का प्रस्ताव भेजा है.आज तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान शाहरुख ने कहा कि ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. शाहरुख ने कहा- जिसकी मौत हुई है वह हमारे सहयोगी के रिश्तेदार हैं.