उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच डील पर मुहर, दोनों दल साथ-साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव. सांप्रदायिक शक्तियों को धूल चटाने का संकल्प. 403 विधानसभा सीटों में से समाजवादी पार्टी 298 सीट पर उतारेगी उम्मीदवार, जबकि कांग्रेस के खाते में आई 105 सीटें. नए समीकरण के बाद समाजवादी पार्टी 7 सीटों पर उम्मीदवारों को लेगी वापस. सूत्रों के मुताबिक इन सीटों को कांग्रेस को देने का फैसला हुआ. लखनऊ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने गठबंधन का किया एलान.