किसी भी चुनाव में नौजवान वॉलिंटयर्स की अहमियत को सभी पार्टियां पहचान रही हैं. यूपी चुनाव नें कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन के रणनीतिकार भी ऐसे समर्थकों की मदद लेने में जुटे हैं.
'चलो काशी' अभियान
वाराणसी में शनिवार को अखिलेश यादव और राहुल गांधी के साझा रोड शो से पहले 'चलो वाराणसी' का नारा दिया गया है. लेकिन प्रचार को कामयाब बनाने के लिए गठबंधन ने 'चलो काशी अभियान' भी चलाया है. इसके तहत वाराणसी में गठबंधन के लिए काम करने के इच्छुक इंटर्न्स से ऑनलाइन फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. वॉलंटियर्स को एक हफ्ते के लिए प्रचार से जोड़ा जा रहा है.
ऑनलाइन भरे जा रहे फॉर्म
ऑनलाइन फॉर्म में युवाओं को नाम और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां डालनी होती हैं. साथ ही उनसे पसंदीदा विधानसभा पूछी जाती है जहां वो प्रचार करना चाहते हैं. इसके अलावा अप्लाई करने वाले लोगों को ऐसी गतिविधि की जानकारी देने के लिए कहा जाता है जिसके जरिये वो प्रचार करना चाहते हैं. इन गतिविधियों में नुक्कड़ नाटक, स्ट्रीट थियेटर, और डोर-टू-डोर कैंपेन शामिल है.
अब तक अप्लाई करने वाले लोगों में ज्यादातर स्कूल और यूनिवर्सिटी के छात्र हैं. अभी तक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन देशभर से 5 हजार नौजवान वॉलंटियर्स को प्रचार से जोड़ चुका है.