यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अप्रत्याशित जीत मिली है. जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन को करारी शिकस्त मिली. बसपा का मुस्लिम-दलित जठजोड़ भी फेल हो गया. ऐसे में सवाल ये कि क्या महज मुस्लिमों के सहारे यूपी में अब किसी की नैया पार नहीं लग पाएगी? क्या मुस्लिम वोट अब वोट बैंक नहीं रहा? क्या यूपी में भगवा परचम इस बात का संकेत है कि सैकुलर वोट की राजनीति का अंत हो रहा है? क्या यूपी में मुस्लिमों की प्रासंगिकता खत्म हो जाएगी?
ये सब सवाल इसलिए उठे हैं क्योंकि यूपी में मुस्लिमों की करीब बीस फीसदी आबादी है. सूबे की राजनीति की दो मुख्य पार्टियां सपा और बसपा मुसलमानों के सहारे अपनी जीत की नैया पार लगाते रहे हैं. अब तक दोनों पार्टियों में जिसे ज्यादा मुस्लिम मिला उसकी ही सत्ता में वापसी होती रही है. लेकिन इस बार हालात जुदा हैं. मुस्लिम वोट किसके पक्ष में ज्यादा गया और किसे कम मिला ये अभी नहीं कहा जा सकता. मगर यूपी में मुस्लिम वोटर न अखिलेश-माया को जिता सके और न ही बीजेपी को हरा सके. क्योंकि अब तक ये समझा जाता रहा है कि मुस्लिम समुदाय एकजुट होकर बीजेपी को हराने के लिए वोट देता है.
Exclusive Election Result TV: अंजना ओम कश्यप के साथ Live 'वोट बैंक' नहीं रहे मुसलमान
बीजेपी को मिले जनाधार के पीछे मु्स्लिम फैक्टर भी माना जा रहा है. दरअसल यूपी में मुस्लिम वोट समाजवादी पार्टी का परंपरागत वोट माना जाता रहा है. एक आंकड़े के मुताबिक 2014 लोकसभा चुनाव में मु्स्लिमों का करीब 60 फीसदी वोट सपा को मिला. जबकि सपा को 80 में से महज 5 सीटों पर जीत मिली थी.
राजनीतिक विश्लेषकों का ये भी मानना है कि सपा-बसपा की मुस्लिम वोटरों से समर्थन की अपील ने बीजेपी की रणनीति को मजबूती देने का काम किया. एक तरफ जहां पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास नारे के साथ सूबे के हर वर्ग को संबोधित करते रहे. तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं के साथ खड़े होकर उन्हें अपनी तरफ खींचने की कोशिश की. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के तमाम कद्दावर नेता हिंदुत्व के अपने एजेंडे पर काम करते रहे. यही वजह रही कि गैर मुस्लिम वोट बीजेपी की तरफ केंद्रित हो गया. श्मशान और कब्रिस्तान जैसे बयानों ने भी एजेंडे को मजबूती देने का काम किया.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में किसे मिल रही है जीत, देखिए India Today पर Liveबीजेपी के साथ मुस्लिम
लोकनीति, सीएसडीएस के आंकड़ों के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव 2012 में सपा को लगभग 40 फीसदी, कांग्रेस को 20 फीसदी और बसपा को 18 फीसदी मुस्लिम वोट मिले. जबकि बीजेपी की बात की जाए तो 2007 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 3 फीसदी, 2012 में 7 फीसदी मुस्लिम वोट मिले. इसके बाद लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी को यूपी में 10 फीसदी मु्स्लिम वोट मिले. इस आंकड़े से ये भी जाहिर होता है कि मुस्लिम वोटरों का रुझान धीरे-धीरे बीजेपी की तरफ झुकता नजर आ रहा है.
कुल मिलाकर इस जनाधार से साफ है कि यूपी में अब सेकुलरिज्म वोट की राजनीति अंत की ओर है. बीजेपी की 'सांप्रदायिक राजनीति' को बोलबाला हुआ है.