कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ में साझा रोड शो कर रहे हैं. रोड शो से पहले दोनों ने ताज होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद दोनों नेता पहली बार एक साथ आए.
एक झलक पाने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़UP CM Akhilesh Yadav & Cong VP Rahul Gandhi's road show in Lucknow pic.twitter.com/FD7EG6SWax
— ANI UP (@ANINewsUP) January 29, 2017
राहुल अखिलेश का रोड शो गांधी प्रतिमा से शुरू हुआ. राहुल अखिलेश का ये रोड शो 8 किलोमीटर का था. मेफेयर चौक, नॉवेल्टी चौराहा और केसरबाग से ये रोड शो निकला. रोड में जमकर उमड़ी. सपा और कांग्रेस दोनों के कार्यकर्ता इसमें पहुंचे.
रोड शो से पहले दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहला शब्द 'उत्तर' है. सपा-कांग्रेस का गठबंधन एक जवाब है. राहुल ने इस गठबंधन की तुलना गंगा-यमुना के मिलन से की. गठबंधन से जनता को राहत मिलेगी.

अखिलेश बोले- मैं और राहुल साइकिल के दो पहिए
अखिलेश ने कहा कि हम कांग्रेस के साथ केंद्र में भी साथ रहे हैं. ये विकास का गंठबंधन है, जनता का गठबंधन है. जनता चाहती है कि गठबंधन हो. कांग्रेस के साथ और तेजी से काम होगा. गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलेगीं. लोगों का भरोसा बढ़ेगा और यूपी की जनता को साथ लेकर चलेंगे. हम और राहुल साइकिल के दो पहिए हैं. विपक्षी भाईचारे पर सवाल खड़े कर रहें हैं. आज शुरुआत है. केंद्र की सरकार ने लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया है. तकलीफ में लोगों को लाने वाले जीत के दावे कर रहे हैं. राहुल और मैं देश को खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे और प्रदेश को भी.