scorecardresearch
 

मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की रेस में नहीं- सुरेश खन्ना

उत्तर प्रदेश मे बीजेपी की एतिहासिक जीत के बाद अब मुख्यमंत्री के चेहरे का प्रदेश की जनता को बेसब्री से इंतजार है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे मे बात करें तो सुरेश कुमार खन्ना का नाम भी रेस में है. हालांकि, आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में सुरेश खन्ना ने कहा कि उनका नाम यूपी के मुख्यमंत्री की रेस में नहीं है.

Advertisement
X
सुरेश खन्ना
सुरेश खन्ना

उत्तर प्रदेश मे बीजेपी की एतिहासिक जीत के बाद अब मुख्यमंत्री के चेहरे का प्रदेश की जनता को बेसब्री से इंतजार है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे मे बात करें तो सुरेश कुमार खन्ना का नाम भी रेस में है. हालांकि, आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में सुरेश खन्ना ने कहा कि उनका नाम यूपी के मुख्यमंत्री की रेस में नहीं है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का नाम पार्टी का आलाकमान नाम तय करेगा और विधायक दल की बैठक है इसकी जानकारी हमें दी गयी है.

गौरतलब है कि सुरेश कुमार खन्ना को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर अब शाहजहांपुर मे यज्ञ करने का सिलसिला शुरू हो गया है. यज्ञ कर रहे सुरेश कुमार के समर्थकों का कहना है कि प्रदेश मे ऐतिहासिक जीत के बाद शाहजहांपुर के चेहरे को ही मुख्यमंत्री बनाया जाए. ये मांग अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सुरेश खन्ना के समर्थक लगातार करते दिख रहे हैं. वैसे यूपी के मुख्यमंत्री के लिए करीब एक दर्जन नाम सामने आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement