चुनाव आयोग ने आजतक -- इंडिया टुडे पर दिखाए गये स्टिंग आपरेशन पर कार्रवाई करते हुए खुफिया कैमरे पर चुनावी खर्चे की सीमा का मखौल उड़ाने और करोड़ों खर्च करने का दावा करने वाले तीनों उम्मीदवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. आयोग ने आजतक से स्टिंग की फुटेज मंगा कर उसे देखा परखा और तब ये आदेश दिया है.
आयोग के मुताबिक इन तीनों उम्मीदवारों मुरादाबाद से बीएसपी उम्मीदवार अतीक अहमद सैफी, आगरा उत्तर से समाजवादी उंम्मीदवार अतुल गर्ग और आगरा कैंट से पीस पार्टी के उंम्मीदवार राकेश वाल्मीकि ने आज तक के खुफिया कैमरे पर करोड़ों रुपये खर्च कर चुनाव जीतने की अपनी रणनीति का खुलासा किया. इसमें एक उम्मीदवार ने तो यहां तक कहा कि पहले टिकट खरीदा फिर मतदाता खरीद रहे हैं, हमने तो चार करोड़ तक खर्च किये हैं.

आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सहित संबंधित जिलों के चुनाव अधिकारियों को भी ताकीद की है कि इन तीनों मुलजिमों के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 171 बी ओर 171 ई सहित आचार संहिता के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया जाय. आयोग ने 25 फरवरी तक इन मुलजिमों के खिलाफ कानूनी एक्शन लेकर रिपोर्ट आयोग को भेजने का निर्देश भी दिया है.