scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री मोदी के बयान में कुछ भी गलत नहीं : साक्षी महाराज

प्रधानमंत्री के रमजान और कब्रिस्तान पर दिए बयान पर मचे बवाल पर साक्षी महाराज का कहना है कि इस पर उन्हें आश्चर्य हो रहा है. उन्होंने कहा, 'मोदी जी देश के भाग्य विधाता हैं. सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत को लेकर चल रहे हैं.

Advertisement
X
बीजेपी नेता साक्षी महाराज
बीजेपी नेता साक्षी महाराज

प्रधानमंत्री के रमजान और कब्रिस्तान पर दिए बयान पर मचे बवाल पर साक्षी महाराज का कहना है कि इस पर उन्हें आश्चर्य हो रहा है. उन्होंने कहा, 'मोदी जी देश के भाग्य विधाता हैं. सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत को लेकर चल रहे हैं. उन्होंने कब्रिस्तान के साथ श्मशान की बात की. अगर उन्होंने कहा कि रमजान में बिजली मिलती है तो होली पर भी बिजली आनी चाहिए, तो इसमें परेशानी कहां खड़ी होती है. हम जोड़ना चाहते हैं, तोड़ना नही चाहते हैं. तोड़ने का काम विपक्ष कर रहा है. मोदी तोड़ने का काम नहीं करते, मोदी जोड़ने का काम करते हैं.

पीएम के बयान पर विपक्षी पार्टियों द्वारा चुनाव आयोग की कार्रवाई की मांग पर साक्षी महाराज का कहना है कि यूपी में बीजेपी की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा, 'विपक्षी पार्टियों के अपने अपने स्वार्थ हो सकते हैं. साक्षी महाराज का स्वार्थ हो सकता है, लेकिन निर्वाचन आयोग का कोई स्वार्थ नहीं है. वे निर्वाचन आयोग को शिकायत करे. निर्वाचन आयोग बहुत समझदार है.' उन्होंने कहा, 'मेरे लिए भी तो कांग्रेस ने बवाल किया था. क्या निकला ? खोदा पहाड़, निकली चुहिया. मोदी जी ने गलत क्या कह दिया ? मोदी जी ने जो कहा है, हर शब्द सही कहा है और उसी संदर्भ में कहा है कि सबका साथ सबका विकास. मोदी जी सामंजस्य बनाना चाहते हैं. कांग्रेस और अन्य दल सामंजस्य को तोड़ना चाहते हैं. विवाद करना चाहते हैं. वह खाई खोदना चाहते हैं , जबकि मोदी हिंदू-मुसलमानों के साथ सामंजस्य बनाना चाहते हैं.

Advertisement

मुसलमानों को एक भी टिकट न देने के बारे में साक्षी महाराज का कहना है कि बीजेपी ऐसी पार्टी है जहां न हिंदू को टिकट दिया जाता है और न मुसलमान को टिकट दिया जाता है. यहां केवल विनिंग कैंडिडेट को टिकट दिया जाता है. बाकी पार्टियों में हिंदू-मुसलमान के आधार पर टिकट दिया जाता है . उन्होंने कहा, 'हमारे संसदीय बोर्ड ने समझा होगा कि किसी मुसलमान को टिकट देने से शायद वह न जीत पाए. एम जे अकबर को राज्यसभा लेकर आए हम लोग. मंत्री बनाया. इसी तरह यूपी में हमारी सरकार बनेगी तो जो योग्य मुस्लिम भाई होंगे उनको लाकर बनाएंगे.

Advertisement
Advertisement