उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को एक तरफ पीएम मोदी ने कानपुर में परिवर्तन रैली की, तो दूसरी ओर जौनपुर में राहुल गांधी एक जनसभा में मोदी सरकार पर खूब बरसे. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के साथ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राजनीतिक लड़ाई है. नोटबंदी देश के 99 फीसदी लोगों के खिलाफ है. मोदी सरकार के नोटबंदी का मतलब है- 'गरीबों से खींचो, अमीरों को सींचो.' पढ़ें, नोटबंदी पर राहुल गांधी के 10 बड़े हमले...
1.मोदी सिर्फ अमीरों का कर्ज माफ करते हैं. उन्होंने मनरेगा और मजदूरों का मजाक उड़ाया. मोदी के साथ सिर्फ राजनीतिक लड़ाई है.
2.नोटबंदी देश के 99 फीसदी लोगों के खिलाफ. देश के 50 परिवारों के पास सबसे ज्यादा धन.
3.सारा कालाधन कैश में नहीं है, किसान अगर कैश से बीज खरीदे, तो वो कालाधन नहीं.
4.हिंदुस्तान के चोर होशियार हैं, कंजूस हैं. चोर अपने कालेधन को कैश में नहीं रखते. अमीर परिवार के लोग पीएम के साथ घूमते हैं.
5.देश का सिर्फ 6 फीसदी कालाधन कैश में है, 94 फीसदी रियल एस्टेट, सोने और जमीन के फॉर्म में. ज्यादा कालाधन विदेश अकाउंट में है.
6. मोदी 94 फीसदी कालेधन वालों के पीछे क्यों नहीं गए. विदेश अकाउंट वालों को जेल में क्यों नहीं डाला. मोदी जी झूठ बोलते हैं.
8 November ke baad Rs 1200 crore ki toffee Modi ji ne Mallya ko di: Rahul Gandhi in Jaunpur, Uttar Pradesh pic.twitter.com/bXjdj1o911
— ANI UP (@ANINewsUP) 19 December 2016
7. ढाई साल से मजदूरों पर वार कर रही है मोदी सरकार. हम लोगों को सूटबूट के सरकार की असलियत बताएंगे.
8. सरकार ने माल्या को 1200 करोड़ की टॉफी दी. नोटबंदी किसानों और गरीबों के खिलाफ है.
Maine Modi ji ko kaha kisaan ka karza maaf karo, unhone sawaal ka jawaab nahin diya, ek shabd nahi kaha: Rahul Gandhi in Jaunpur
— ANI UP (@ANINewsUP) 19 December 2016
9.हम कैशलेस इकोनॉमी के खिलाफ नहीं. नोटबंदी का आईडिया अच्छा, प्लानिंग खराब.
Main kehta hoon planning sahi thi, agar aap unhe samjhein,ghareeb ka paisa phansane ka plan tha banks mein: Rahul Gandhi
— ANI UP (@ANINewsUP) 19 December 2016
10.सरकार के पास स्वीस अकाउंट वालों के नाम हैं, ढाई साल में मोदी ने एक भी नाम नहीं बताया.