scorecardresearch
 

'सारा कालाधन कैश में नहीं', नोटबंदी पर राहुल के 10 बड़े हमले

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को एक तरफ पीएम मोदी ने कानपुर में परिवर्तन रैली की, तो दूसरी ओर जौनपुर में राहुल गांधी एक जनसभा में मोदी सरकार पर खूब बरसे. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के साथ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राजनीतिक लड़ाई है. नोटबंदी देश के 99 फीसदी लोगों के खिलाफ है. मोदी सरकार के नोटबंदी का मतलब है- 'गरीबों से खींचो, अमीरों को सींचो.' पढ़ें, नोटबंदी पर राहुल गांधी के 10 बड़े हमले...

Advertisement
X
जौनपुर में रैली को संबोधित करते राहुल गांधी
जौनपुर में रैली को संबोधित करते राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को एक तरफ पीएम मोदी ने कानपुर में परिवर्तन रैली की, तो दूसरी ओर जौनपुर में राहुल गांधी एक जनसभा में मोदी सरकार पर खूब बरसे. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के साथ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राजनीतिक लड़ाई है. नोटबंदी देश के 99 फीसदी लोगों के खिलाफ है. मोदी सरकार के नोटबंदी का मतलब है- 'गरीबों से खींचो, अमीरों को सींचो.' पढ़ें, नोटबंदी पर राहुल गांधी के 10 बड़े हमले...

1.मोदी सिर्फ अमीरों का कर्ज माफ करते हैं. उन्होंने मनरेगा और मजदूरों का मजाक उड़ाया. मोदी के साथ सिर्फ राजनीतिक लड़ाई है.

2.नोटबंदी देश के 99 फीसदी लोगों के खिलाफ. देश के 50 परिवारों के पास सबसे ज्यादा धन.

3.सारा कालाधन कैश में नहीं है, किसान अगर कैश से बीज खरीदे, तो वो कालाधन नहीं.

Advertisement

4.हिंदुस्तान के चोर होशियार हैं, कंजूस हैं. चोर अपने कालेधन को कैश में नहीं रखते. अमीर परिवार के लोग पीएम के साथ घूमते हैं.

5.देश का सिर्फ 6 फीसदी कालाधन कैश में है, 94 फीसदी रियल एस्टेट, सोने और जमीन के फॉर्म में. ज्यादा कालाधन विदेश अकाउंट में है.

6. मोदी 94 फीसदी कालेधन वालों के पीछे क्यों नहीं गए. विदेश अकाउंट वालों को जेल में क्यों नहीं डाला. मोदी जी झूठ बोलते हैं.

7. ढाई साल से मजदूरों पर वार कर रही है मोदी सरकार. हम लोगों को सूटबूट के सरकार की असलियत बताएंगे.

8. सरकार ने माल्या को 1200 करोड़ की टॉफी दी. नोटबंदी किसानों और गरीबों के खिलाफ है.

9.हम कैशलेस इकोनॉमी के खिलाफ नहीं. नोटबंदी का आईडिया अच्छा, प्लानिंग खराब.

10.सरकार के पास स्वीस अकाउंट वालों के नाम हैं, ढाई साल में मोदी ने एक भी नाम नहीं बताया.

Advertisement
Advertisement