scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election: '2017 से पहले यूपी में थी अराजकता', गुंडाराज को लेकर योगी का सपा पर वार

UP Election: '2017 से पहले यूपी में थी अराजकता', गुंडाराज को लेकर योगी का सपा पर वार

Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. कई राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने की अब भी पुरजोर कोशिश में लगी हुई है. इस बीच उत्तर प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, यूपी के सीएम योगी आज ताबड़तोड़ 5 रैलियों का कार्यक्रम कर रहे है. एटा की रैली में उन्होंने समाजवादी पार्टी पर गुंडाराज और दंगे भड़काने जैसे आरोप लगाए हैं. इस वीडियो में देखें कि अपनी रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ और किन मुद्दों पर समाजवादी पार्टी को घेरा.

Ahead of the second phase of voting, UP CM Yogi Adityanath addressed back to back 5 rallies on Sunday in Uttar Pradesh. While addressing a rally in Etah, Yogi accused the Samajwadi Party of inciting riots and anarchy in the state. Watch the video to know what else CM Yogi said.

Advertisement
Advertisement