यूपी में चुनाव शुरू हो चुके हैं. आज पहले चरण के लिए 11 जिलों के 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. जनता ने अपने अलग-अलग मुद्दों पर वोट दिया. आजतक की ई-बाइक रिपोर्टर चित्रा त्रिपाठी पहुंची सहारनपुर में जहां की लकड़ी का सामान प्रसिद्ध है और यहां से कई जगहों पर निर्यात भी होता है. सहारनपुर को वुड कार्विंग यानि लकड़ी की नक्काशी के लिए जाना जाता है और यहां तैयार किया गया फर्नीचर पूरे देश में तो पसंद किया ही जाता है, साथ ही इसका एक्सपोर्ट बड़े स्तर पर होता है. मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण शहर देवबंद भी इसी जिले में आता है. जानें विभिन्न मुद्दों पर सहारनपुर की जनता की क्या राय है और इस बार किसकी तरफ है सहारनपुर की जनता.
Aaj Tak's e-bike reporter Chitra Tripathi reached Saharanpur. Saharanpur is known for wood carving and the furniture made here is exported on a large scale. Deoband, a very important city for the Muslim community, also comes in this district. Know what is the opinion of the people of Saharanpur on various issues.