scorecardresearch
 
Advertisement

राजेश्वर सिंह: 2G से लेकर कॉमनवेल्थ घोटाले तक की जांच, सुब्रत सहारा को भी भेजा जेल!

राजेश्वर सिंह: 2G से लेकर कॉमनवेल्थ घोटाले तक की जांच, सुब्रत सहारा को भी भेजा जेल!

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनावी लड़ाई तेजी पकड़ रही है सभी पार्टियों की ओर से अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा रही है. उनमें से कई उम्मीदवारों की काफी चर्चा हो रही है. ऐसे ही एक उम्मीदवार हैं राजेश्वर सिंह. जिन्हें बीजेपी ने लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से उतारा है. ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर रहे राजेश्वर सिंह ने वीआरस लेने के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया और फिर वीआरएस स्वीकार होने के 24 घंटे के अंदर ही उन्हें घोषित कर दिया गया. 2G से लेकर कॉमनवेल्थ घोटाला और सुब्रत सहारा को जेल भेजने तक, देखिए कहां-कहां जुड़े हैं इनके तार.

Former joint director of Enforcement Directorate Rajeshwar Singh has taken retirement from the agency under the voluntary retirement scheme (VRS) to contest the Uttar Pradesh elections from the Sarojini Nagar seat on a BJP ticket. From 2G to Commonwealth scam to Subrata Roy Sahara's being sentry to jail, He has been involved in various cases. Watch out.

Advertisement
Advertisement