UP Election 2022: चुनाव के साथ कई ऐसे चेहरे रण में उतारे जाते हैं जो नए होते हैं. ऐसा ही एक चेहरा कांग्रेस ने हस्तिनापुर से उतारा है. हस्तिनापुर से कांग्रेस की प्रत्याशी अर्चना गौतम चुनावी मैदान में उत्तरी हैं. इन्हें लेकर लोगों के बीच में अलग उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग अक्सर इनके साथ सेल्फी खींचने को आतुर दिखते हैं. लेकिन कई जगह इनकी तुलना सनी लियोनी से की गयी और उनके साथ इनका नाम भी जोड़ा गया. यही सवाल जब अर्चना गौतम से आज तक संवाददाता वरुण सिन्हा ने किया तो सुनें क्या रहा उनका जवाब.