scorecardresearch
 
Advertisement

गैंगस्टर विकास दुबे पर योगी के ऐक्शन से नाराज हैं ब्राह्मण? देखें क्या बोले बिकरु गांव के लोग

गैंगस्टर विकास दुबे पर योगी के ऐक्शन से नाराज हैं ब्राह्मण? देखें क्या बोले बिकरु गांव के लोग

बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश में विकास दूबे के एनकाउंटर के बाद से ब्राह्मण समाज योगी सरकार से नाराज चल रहा है. विकास दूबे पर लगभग 60 अपराधिक मामले दर्ज थे. 3 जुलाई 2020 को जब पुलिस विकास दूबे को गिरफ्तार करने बिकरु गांव पहुंची तो मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद यूपी पुलिस फुल एक्शन में आ गई और गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने में दिन रात एक कर दिया. 9 जुलाई को विकास दुबे को मध्य प्रदेश से पकड़ा गया और अगले ही दिन कोर्ट जाते वक्त उसकी गाड़ी पलट गई. आजतक से बातचीत में बिकरू गांव के लोगों ने कहा कि विकास दूबे एक अपराधी था तो उनके साथ जो हुआ वो सरकार ने सही फैसला लिया. बिकरु गांव में ब्राह्मण समाज बीजेपी (BJP) से नाराज नहीं है. देखें ये वीडियो.

After the encounter of Vikas Dubey in Uttar Pradesh, the Brahmin community is resentful of the Yogi government. Speaking with Aaj Tak, the people of Bikru village said that Vikas Dubey was a criminal, so whatever happened to him, the government took the right decision. Watch.

Advertisement
Advertisement