scorecardresearch
 

UP Election: 'हिजाब मौलिक अधिकार का मुद्दा, चुप क्यों है अखिलेश', रामपुर में ओवैसी ने पूछा

UP Election 2022: AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने रामपुर में कहा कि अखिलेश यादव हिजाब के मुद्दे पर क्यों चुप्पी साधे हुए हैं. साथ ही आजम खान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं दुआ करता हूं कि वो जिस मुश्किल में हैं, उससे बाहर आ जाएं.

Advertisement
X
 AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार के लिए रामपुर पहुंचे
  • ओवैसी बोले- हिजाब मौलिक अधिकार का मुद्दा है

UP Election: यूपी में चुनाव का माहौल अब चरम पर है. सूबे में 58 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है, अब 6 फेज बाकी हैं. ऐसे में सभी पार्टियां दमखम लगा रही है. वहीं AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार के लिए रामपुर पहुंचे. 

इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हिजाब के मुद्दे पर क्यों चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर अखिलेश यादव हिजाब के सवालों से दूर क्यों भाग रहे हैं, इसका क्या कारण हैं.

'मुश्किल से जल्द बाहर आ जाएं आजम खान'

इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि मैं करीब 25 साल बाद रामपुर आया हूं. इस दौरान उन्होंने हिजाब के बारे में कहा कि यह पूरी तरह से निजता का मुद्दा है, मौलिक अधिकार का मुद्दा है. महिलाओं के सशक्तिकरण का मुद्दा है. वहीं आजम खान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं दुआ करता हूं कि वो जिस मुश्किल में हैं, उससे बाहर आ जाएं.

पहले भी साधा अखिलेश पर निशाना

बता दें कि इससे पहले  बरेली में ओवैसी ने कहा था कि आपने वर्षों सपा या बसपा को चुना, लेकिन उन्होंने कभी आपके साथ इंसाफ नहीं किया. अगर आप सिर्फ दरी बिछाना चाहते हैं तो सही है, लेकिन मैं दरी नहीं बिछाना चाहता. साथ ही कहा था कि कि यही सपा की सरकार थी जिसने कई स्लॉटर हाउस को बंद करवाया.

Advertisement

यही सपा की सरकार थी जिसने कहा था कि हम मुसलमानों को आरक्षण देंगे, पर नहीं दिया.अब कह रहे हैं हम ई रिक्शा देंगे. ई रिक्शा से हम गम के पैडल मारते रहेंगे. क्या सपा बसपा में अल्पसंख्यक समाज का नेता नजर आता है. बीजेपी को छोड़िए वो तो आपको टिकट भी नहीं देती.आपने इन्हें भर-भर कर वोट दिया.

 

Advertisement
Advertisement