scorecardresearch
 

Panchayat Aaj Tak: 'मुलायम ने चलवाई थी कारसेवकों पर गोली', मोहसिन रजा बोले- ये समाजवाद नहीं हो सकता

यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहसिन रजा ने विपक्षी दलों को एक ही थाली का बैंगन बताते हुए जमकर निशाना साधा है.

Advertisement
X
यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा
यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोहसिन रजा ने 'मुसलमानों के मन में क्या है?' सेशन में की शिरकत
  • एआईएमआईएम प्रवक्ता ने मोहसिन रजा को दी चुनाव लड़ने की चुनौती

Panchayat Aaj Tak: पंचायत आजतक लखनऊ के मुसलमानों के मन में क्या है सेशन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा, समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से राज्यसभा के पूर्व सांसद जावेद अली, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से फैजान अली और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रवक्ता सैयद आसिम वकार ने शिरकत की. 

मोहसिन रजा ने दावा किया कि मुसलमानों के मन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लेकर विश्वास जगा है. उन्होंने सीएम योगी के 80 बनाम 20 फीसदी के बयान को लेकर कहा कि 80 फीसदी लोग बीजेपी पर भरोसा कर रहे हैं. 20 फीसदी लोग हमारे खिलाफ हैं. मोहसिन रजा ने कहा कि हमारे यहां संगठन टिकट तय करता है, बसपा की तरह पैसा लेकर टिकट बेचा नहीं जाता. हमारी पार्टी बगैर चुनाव लड़े भी सीधे मंत्री बनाती है.

अखिलेश यादव ने किया जनता के पैसे का दुरुपयोग- मोहसिन रजा

मोहसिन रजा ने पीएम के उस बयान का भी उल्लेख किया कि ये सरकार सबकी है. उन्होंने सपा पर मुलायम सिंह यादव की सरकार में कारसेवकों पर गोली चलवाने का भी मुद्दा उठाया. हरिद्वार की धर्म संसद में हेट स्पीच को लेकर सवाल पर यूपी सरकार के मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने विपक्षी दलों को एक ही थाली का बैंगन बताया और कहा कि हमने जिम्मेदारी के साथ काम किया है. मोहसिन रजा ने अखिलेश यादव पर जनता के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. ये निजी स्वार्थ और परिवारवाद वाले लोग हैं. ये देश हित में कभी काम नहीं कर सकते.

Advertisement
पंचायत आजतक के मंच पर मोहसिन रजा, जावेद अली, फैजान खान, सैयद आसिम वकार
पंचायत आजतक के मंच पर मोहसिन रजा, जावेद अली, फैजान खान, सैयद आसिम वकार

मोहसिन रजा ने दावा किया कि हमारे यहां समाजवाद भी है, बहुजन समाज भी है. उनका समाजवाद कुछ और होगा, वो समाजवाद नहीं. समाजवाद कभी हत्या की इजाजत नहीं देता. उन्होंने धर्मार्थ मंत्रालय का उल्लेख करते हुए सपा सरकार में 1600 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया. राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो साथ ही धन्नीपुर में मस्जिद का भी निर्माण हो रहा है. फरसा गिर गया.

जिन्ना को देश विभाजन का जिम्मेदार मानती है सपा- जावेद अली

सपा के पूर्व राज्यसभा सांसद जावेद अली ने अल्पसंख्यकों को लेकर सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और दावा किया कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद ये संस्थाएं बदहाल हो गई. जो संवैधानिक संस्थाएं अल्पसंख्यकों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं, उनको पंगू कर दो. मुसलमानों के साथ लगातार पक्षपात हुआ है. सामान्य लाभ जो सभी वर्ग को मिलती हैं, वही लाभ मिल रहे हैं. उन्होंने कंधार अपहरण कांड में आतंकियों की रिहाई और जिला योजना के बजट को लेकर भी बात की. उन्होंने जिन्ना का नाम लिए जाने पर कहा कि हम उन्हें देश विभाजन का जिम्मेदार मानते हैं.

जावेद अली ने कहा कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया और डॉक्टर खान अब्दुल गफ्फार खान ने विभाजन को कभी स्वीकार नहीं किया. जिन्ना की प्रशंसा में सपा के किसी नेता ने कभी कुछ नहीं कहा. जिन्ना की प्रशंसा में किसी ने कुछ कहा तो वो लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है, जसवंत सिंह ने कहा है. उन्होंने 20 फीसदी और यादव से संबंधित सवाल पर कहा कि हम हिंदू-मुसलमान के नाम पर बंटवारा नहीं करते. हम सौ फीसदी की बात करते हैं. जहां अन्याय होगी, उपेक्षा होगी, सपा वहां खड़ी होगी. सुनील सिंह के सवाल पर जावेद अली ने कहा कि जानता भी नहीं हूं. पता कर लेंगे. हर दल से लोग आ रहे हैं. उनकी मेरिट देखकर उनको महत्व दिया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी को केवल हिंदू-मुस्लिम, मंदिर और मस्जिद ही आता है.

Advertisement

जावेद अली ने कहा कि अकेले मुसलमान बीजेपी को नहीं हरा पाएंगे. बीजेपी तब हारेगी जब हिंदू और मुसलमान सभी मिलकर बीजेपी को हराएंगे. आजादी के आंदोलन की विरासत बीजेपी के साथ नहीं है. समाजवादी हत्या नहीं करते. उन्होंने कहा जब आरएसएस की स्थापना हुई है, नफरत की राजनीति को हवा देते हैं. श्मशान और कब्रिस्तान के नहीं, धर्मशाला का भी निर्माण हुआ था. बीजेपी के लोग धार्मिक रंग देने में माहिर हैं.

मायावती का रुख साफ, मुसलमानों के साथ नहीं चलेगा सौतेला व्यवहार

बसपा प्रवक्ता फैजान खान ने 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी को लेकर बीजेपी पर तंज किया और कहा कि सबका साथ, सबका विकास जुमला है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दे सकती.  उन्होंने सपा पर मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. फैजान खान ने सपा पर भी हमला बोला. मायावती के नजर नहीं आने को लेकर सवाल पर कहा कि हमने पांच साल तक इनके ध्रुवीकरण के खिलाफ आवाज उठाई. देश-प्रदेश में नफरत का माहौल बनाया गया है.

बसपा के फैजान खान ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने मुसलमानों को लेकर नफरत भरे भाषण देने वाले सुनील सिंह को पार्टी में शामिल कराया है. उन्होंने कहा कि मायावती ने कहा है कि मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार नहीं चलेगा. ये जिन्ना और इस तरह की बातें कर बीजेपी को बोलने का मौका देते हैं. हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.

Advertisement

सैयद आसिम वकार ने मोहसिन रजा को दी चुनाव लड़ने की चुनौती

एआईएमआईएम के प्रवक्ता सैयद आसिम वकार ने कहा कि यूपी में करीब पांच करोड़ मुसलमान हैं. इनके लिए यूपी सरकार और केंद्र सरकार का कुल बजट है 20 करोड़ रुपये. एयरपोर्ट पर पार्किंग और फोटो कॉपी की दरों, डिश की दर को लेकर भी बीजेपी की सरकार को घेरा. असदुद्दीन ओवैसी को लेकर एक सवाल के जवाब में एआईएमआईएम नेता ने कहा कि गुजरात से हिंदुओं के मसीहा जब गुजरात से आकर हिंदू वोट ले सकते हैं तो ओवैसी क्यों नहीं ले सकते. हमने मुसलमान डिप्टी सीएम की बात नहीं उठाई होती तो आज हर तरफ मुसलमानों की बात नहीं हो रही होती.

एआईएमआईएम प्रवक्ता ने सवाल किया कि जिस आदमी ने बीजेपी की महिला नेताओं को लेकर जिसने गाली बकी, वो खुला घूम रहा है. ये अपनी महिला नेताओं को लेकर कार्रवाई नहीं करते तो ये किसी और पर क्या कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई उन लोगों को लेकर है जिन्हें दूसरे मंच से धक्के मारकर उतार दिया जाता है. आसिम वकार ने कहा कि हमारा लक्ष्य है बीजेपी को हराना. 2017 में भी मुसलमानों ने ही बीजेपी को हराने की कोशिश की थी. 2022 में भी बीजेपी को हराने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि मुसलमान यदि अपने हक की आवाज उठाए तो वो इसका एजेंट-उसका एजेंट. आसिम रिजवी ने सपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये हमसे गठबंधन क्यों नहीं करते. उन्होंने दावा किया कि हमारी इतनी सीटें आएंगी कि हमारे बगैर किसी की सरकार नहीं बनेगी. आसिम रिजवी ने मोहसिन रजा को चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए कहा कि इनके खिलाफ हम चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement