scorecardresearch
 

Jaunpur Election Result Live Updates: मल्हनी से बाहुबली धनंजय सिंह को सपा के लकी यादव ने दी शिकस्त, जानें जौनपुर की बाकी सीटों के नतीजे

Jaunpur District Election Result Updates: यूपी चुनाव के सातवें चरण में जौनपुर की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है.

Advertisement
X
धनंजय सिंह
धनंजय सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जौनपुर की 9 सीटों के नतीजे
  • बाहुबली धनंजय सिंह चुनाव हारे

Jaunpur Election Result: जौनपुर की 9 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. मल्हनी सीट से सपा के लकी यादव ने बाहुबली धनंजय सिंह को 17527 वोटों से शिकस्त दी. लकी यादव को 95784 वोट मिले, वहीं धनंजय सिंह को 79338 मत मिले.

जौनपुर जिले की सभी सीटों का रिजल्ट- 

मुंगरा-बादशाहपुर में सपा के पंकज ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के अजय शंकर दुबे को 5230 वोटों से हराया. पंकज को 92048 वोट मिले, जबकि अजय शंकर को 86818 वोट मिले. 

जौनपुर सदर से बीजेपी के गिरीश चंद्र यादव ने जीत दर्ज की. उन्होंने सपा के अरशद खान को 8052 वोटों हराया. गिरीश चंद्र को 97760 वोट मिले, जबकि अरशद खान को 89708 वोट हासिल हुए. 

मछली शहर से सपा की डॉ रागिनी ने 8484 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के मेहीलाल क शिकस्त दी है. डॉ रागिनी को 91659 वोट मिले जबकि मेहीलाल को 83175 वोट मिले. 

मड़ियाहूं सीट से अपना दल के डॉ आर के पटेल ने जीत दर्ज की. उन्होंने सपा के सुषमा पटेल को 1206 वोटों से शिकस्त दी. आरके पटेल को 76007 वोट मिले तो सुषमा पटेल को 74801 वोट मिले. 

Advertisement

जाफराबाद से सुभासपा के जगदीश नारायण ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह को 6292 वोटों से शिकस्त दी. जगदीश नारायण को 90620 वोट मिले, जबकि हरेन्द्र प्रसाद को 84328 वोट हासिल हुए. 

केराकत से सपा के तूफानी सरोज ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के दिनेश चौधरी को 9844 वोटों से हराया. तूफ़ानी सरोज को 94022 वोट मिले, जबकि दिनेश चौधरी को 84178 वोट मिले. 

शाहगंज से निषाद पार्टी (बीजेपी की सहयोगी) के रमेश ने जीत दर्ज की. उन्होंने सपा के शैलेन्द्र यादव ललई को 719 वोटों से हराया. रमेश को 87233 वोट मिले, जबकि शैलेन्द्र यादव ललई को 86514 मत हासिल हुए. 

बदलापुर से बीजेपी के रमेश चंद्र मिश्रा से जीत हासिल की. उन्होंने सपा के ओमप्रकाश बाबा दुबे को 1326 वोटों से हराया. रमेश चंद्र को 82391 वोट मिले, जबकि ओमप्रकाश को 81065 मत हासिल हुए. 
 

मल्हनी: 

मल्हनी विधानसभा सीट से 2017 में सपा के पारसनाथ यादव ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बाहुबली धनंजय सिंह को हराया था. इस बार के चुनाव में बीजेपी की तरफ से डॉक्टर केपी सिंह, सपा से लकी यादव, बसपा से शैलेंद्र यादव, कांग्रेस से पुष्पा शुक्ला और जेडीयू से धनंजय सिंह मैदान में थे. 

जौनपुर सदर: 

Advertisement

जौनपुर सदर सीट से बीजेपी के गिरीश चंद्र यादव विधायक हैं. 2017 में उन्होंने कांग्रेस के नदीम जावेद को हराया था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने गिरिश चंद्र यादव, सपा ने अरशद खान, बसपा ने सलीम और कांग्रेस ने नदीम जावेद को प्रत्याशी बनाया था.

मुंगरा बादशाहपुर: 

मुंगरा बादशाहपुर सीट से 2017 में बसपा की सुषमा पटेल विधायक बनीं. उन्होंने बीजेपी की सीमा को हराया था. इस बार बीजेपी ने अजय शंकर दुबे, सपा ने पंकज पटेल, बसपा ने दिनेश शुक्ला और कांग्रेस ने डॉक्टर प्रमोद सिंह को प्रत्याशी बनाया था.

मछली शहर: 

मछली शहर (सुरक्षित) विधानसभा सीट से सपा के जगदीश सोनकर विधायक हैं. पिछली बार उन्होंने बीजेपी की अनीता को हराया था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने मिही लाल गौतम, सपा ने डॉक्टर रागिनी सोनकर, बसपा ने विजय पासी और कांग्रेस ने माला देवी सोनकर पर दांव खेला था.

मड़ियाहूं: 

विधानसभा सीट मड़ियाहूं से अपना दल (एस) की लीना तिवारी विधायक हैं. पिछली बार उन्होंने सपा की श्रद्धा यादव को हराया था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी के आरके पटेल, सपा की सुषमा पटेल, बसपा के आनंद दुबे और कांग्रेस की मीरा रामचंद्र पांडेय मैदान में थीं. 

जाफराबाद: 

विधानसभा सीट जफराबाद से बीजेपी के हरेंद्र प्रसाद सिंह विधायक हैं. उन्होंने 2017 में सपा के सचींद्र नाथ को हराया था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिह, सुभासपा ने जगदीश राय, बसपा ने डॉक्टर संतोष मिश्रा और कांग्रेस ने लक्ष्मी नागर को प्रत्याशी बनाया था. 

Advertisement

केराकत: 

केराकत (सुरक्षित) विधानसभा सीट है और यहां से बीजेपी के दिनेश चौधरी विधायक हैं. पिछली बार उन्होंने सपा के संजय कुमार सरोज को हराया था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने दिनेश चौधरी, सपा ने तूफानी सरोज, बसपा ने डॉक्टर लाल बहादुर और कांग्रेस ने राजेश गौतम को प्रत्याशी बनाया था. 

शाहगंज: 

शाहगंज विधानसभा सीट से सपा के शैलेंद्र यादल ललई विधायक हैं. पिछली बार उन्होंने सुभासपा के राणा अजीत प्रताप सिंह को हराया था. इस बार के चुनाव में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने रमेश सिंह, सपा ने शैलेंद्र यादव ललई, बसपा ने इंद्रदेव यादव और कांग्रेस ने परवेज आलम पर दांव खेला था.

बदलापुर: 

बदलापुर सीट से बीजेपी के रमेश चंद्र मिश्रा विधायक हैं. पिछली बार उन्होंने बसपा के लालजी यादव को हराया था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने फिर से रमेश चंद्र मिश्रा, सपा ने ओमप्रकाश बाबा दुबे, बसपा ने मनोज सिंह, कांग्रेस ने आरती सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था.

Advertisement
Advertisement