समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहली बार अपनी पत्नी डिंपल यादव और राज्यसभा सांसद जय बच्चन को मैदान में उतारा है. दोनों दिग्गज नेताओं को इस चुनावी रण में उतार कर सपा ने साफ कर दिया कि वह महिला प्रत्याशियों के साथ-साथ आधी आबादी को साधने के लिए महिला स्टार प्रचारों का भी सहारा लेगी.
सिराथू से किया चुनावी प्रचार
डिंपल यादव और जया बच्चन ने कौशांबी की सबसे हॉट सीट सिराथू सीट में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन और सपा गठबंधन की प्रत्याशी पल्लवी पटेल के लिए जनसभा करते हुए अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की. इसी सीट से यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी चुनाव लड़ रहे है. अनुप्रिया पटेल अपनी ही बहन के खिलाफ भाजपा के लिए वाेट मांग रही हैं. वहीं बीएसपी ने यहां से मुंसब अली उस्मानी को प्रत्याशी बनाया है. मालूम हो कि अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी यूपी की सियासत में पिछड़ों और खासकर कुर्मी समुदाय के बड़े नेता रहे सोनेलाल पटेल की दूसरी बेटी हैं.
मंझनपुर में भी करेंगी प्रचार
डिंपल और जया कौशंबी की मंझनपुर सीट पर इंद्रजीत सरोज के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. इंद्रजीत वर्तमान में सपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं और सपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. इस सीट पर बीजेपी, एसपी और बीएसपी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. इस सीट पर बीजेपी ने मौजूदा विधायक लाल बहादुर को फिर से मैदान में उतारा है, वहीं बीएसपी ने नीतू कनौजिया को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बसपा के गढ़ में जाएंगी डिंपल
सपा की दोनों स्टार प्रचारक चायल विधानसभा में पूजा पाल के लिए भी वोट मांगेंगी. पूजा पाल पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी हैं. इसी सीट से अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल ने एसपी का दामन छोड़कर आए पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बसपा ने अतुल द्विवेदी पर दांव चला है. मालूम हो कि इस सीट पर बसपा का दबदबा रहा है. चायल में सबसे ज्यादा दलित वोटर्स हैं हालांकि पिछड़ी जातियों की तादाद भी काफी है. इसके अलावा करीब 50 हजार मुस्लिम वोटर जीत हार में अहम भूमिका निभाते हैं.
26 को जाएंगी जौनपुर
डिंपल और जया बच्चन 26 फरवरी को जौनपुर की मड़ियाहूं और मछलीशहर विधानसभा सीट में चुनाव प्रचार करने जाएंगी. वे मड़ियाहूं से बसपा छोड़कर सपा में आईं सुषमा पटेल के लिए वोट मांगेंगी. सुषमा पटेल 2017 में मुंगराबादशाहपुर से बसपा के टिकट पर चुनाव जीतीं. 2020 में मायावती ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. बाद में वह सपा में शामिल हो गईं.
डॉक्टर प्रत्याशी को करेंगी मजबूत
मछलीशहर से सपा की उम्मीदवार डॉ. रागिनी सोनकर चुनाव के समर्थन में डिंपल व जया बच्चन जनसभा करेंगी. सपा ने यहां से मौजूदा विधायक जगदीश सोनकर का टिकट काट दिया है. रागिनी के पिता कैलाश सोनकर अजगरा विधानसभा के विधायक हैं. रागिनी सोनकर सरकारी डॉक्टर हैं. वो ऐम्स में प्रैक्टिस करती थीं लेकिन इस्तीफा देकर अब चुनाव लड़ रही हैं।
27 फरवरी को पांचवें चरण की वोटिंग
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चार चरण पूरे हो चुके हैं. अब पांचवें चरण का प्रचार आज शाम छह बजे तक थम जाएगा. 27 फरवरी को प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा. इस चरण में 692 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इन जिलों में होगा मतदान
पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच जिलों में मतदान होना है.