scorecardresearch
 

बांदा: राम-जानकी महोत्सव में पहुंचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी, कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने की गणेश वंदना

मंच से भाषण देते हुए नसीमुद्दीन ने कहा कि मुझे आपसे अपने धर्म का सम्मान कराना है तो इसके लिए जरूरी है कि मैं आपके धर्म का भी सम्मान करूं.

Advertisement
X
कार्यक्रम में मौजूद नसीमुद्दीन सिद्दीकी.
कार्यक्रम में मौजूद नसीमुद्दीन सिद्दीकी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने पहुंचे थे नसीमुद्दीन
  • तिंदवारी विधानसभा के मंगरहा बाबा दर्शन के लिए पहुंचे

उत्तर प्रदेश में 2 चरणों का मतदान हो चुका है. जहां एक तरफ नेता जुबानी जंग में एक-दूसरे के धर्मों पर निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ नेता सामाजिक सौहार्द बनाते भी नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया उत्तर प्रदेश के बांदा में देखने को मिला. बांदा की तिंदवारी विधानसभा में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रसिद्ध मंगरहा बाबा के स्थान पर चल रहे राम जानकी महोत्सव में शिरकत की. उन्होंने मंच से भाषण देते हुए कहा कि मुझे अपना सम्मान कराने के लिए आपका सम्मान करना पड़ेगा. उसी तरह अपने धर्म का सम्मान कराने के लिए हिन्दू धर्म का भी सम्मान करना होगा. नसीमुद्दीन ने कहा कि मैंने भी रामलीला में काम किया है. मुझे पता है किसी कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी की वंदना से होती है. 

इसके बाद नसीमुद्दीन ने वहां मौजूद सैकड़ों रामभक्तों के सामने गणेश वंदना की. गणेश वंदना के बाद नसीमुद्दीन पार्टी प्रत्याशी को वोट देने की बात कहकर जनसंपर्क के लिए आगे बढ़ गए. कमेटी के लोगों ने पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन का जोरदार स्वागत किया. बता दें कि तिंदवारी के मंगरहा बाबा स्थान नरी में बीते कुछ दिनों से रामजानकी महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है. 

नसीम

कांग्रेस प्रत्याशी आपके घर की बहू-बेटी 

जनसंपर्क के दौरान सिद्दीकी ने कहा कि बांदा का विकास जितना मैंने कराया है. उतना किसी ने नहीं करवाया. मैंने जाति धर्म की बात नहीं की, वरना इस कार्यक्रम में क्यों आता? इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी आपके घर की बहू बेटी हैं. इनका समर्थन करके कांग्रेस की सरकार बनाइए. यहां का विकास पहले की तरह होगा. मंगलवार शाम को हुए इस महोत्सव कार्यक्रम में नसीमुद्दीन के पहुंचने की बात लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही. नसीमुद्दीन के साथ-साथ प्रत्याशी और पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

Advertisement

सिद्धार्थ गुप्ता के इनपुट सहित

Advertisement
Advertisement