उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलं अपनी जमीन तलाशना शुरू कर दिए हैं. इस कड़ी में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी तीन दिनों के दौरे पर उत्तर प्रदेश आ रहे हैं.
इस बार वो अपने दौरे की शुरुआत अयोध्या से करेंगे, जहां रूदौली कस्बे में वो 7 सितंबर को वंचित शोषित सम्मेलन को संबोधित करेंगे. 8 सितंबर को असदुद्दीन ओवैसी का सुल्तानपुर में कार्यक्रम है. फिर दौरे के आखिरी दिन यानी 9 नवंबर को ओवैसी बाराबंकी जाएंगे.
यूपी चुनाव में किस्मत आजमाने वाले हैं ओवैसी
बता दें कि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी यूपी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. वे ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी संग मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. हालांकि चर्चा है कि ओवैसी के इस चुनावी गठबंधन का विस्तार हो सकता है. उनका गठबंधन भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद संग हाथ मिला सकता है.
ओवैसी की चंद्रशेखर से अहम मुलाकात हुई थी
हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी की चंद्रशेखर से अहम मुलाकात हुई थी. उस मुलाकात में ओम प्रकाश राजभर भी शामिल हुए थे. उनके बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई, किन बातों पर सहमति बनी, ये सब साफ नहीं हो पाया था, लेकिन उसके बाद से ही अलग-अलग सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
भीम आर्मी को यूपी में चाहिए साथ
बसपा प्रमुख मायावती द्वारा चंद्रशेखर को नजरअंदाज कर दिया गया है, अखिलेश ने भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है, ऐसे में भीम आर्मी को भी यूपी में किसी का साथ चाहिए. उसी साथ को पाने के लिए अगर चंद्रशेखर, असदुद्दीन ओवैसी संग कोई करार करें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.