scorecardresearch
 

वेस्ट दिल्ली के मतदाता कंफ्यूज, तीन-तीन जरनैल सिंह, कौन है असली?

हो सकता है वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के मतदाता इस बार वोट देते वक्त कंफ्यूज हो जाएं. वजह यहां से एक ही नाम के तीन-तीन प्रत्याशियों का होना. और वो नाम है जरनैल सिंह. एक जरनैल सिंह आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं तो अन्य दो जरनैल ऐसे निर्दलीय प्रत्याशी हैं जिन्हें ना तो उनकी कॉलोनी के लोग जानते हैं और न ही वे चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं. ऐसे में इन नामों को लेकर रहस्य पैदा हो गया है.

Advertisement
X
वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट में 'आप' उम्मीदवार जरनैल सिंह, जो चिदंबरम पर जूता फेंक कर चर्चा में आए थे
वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट में 'आप' उम्मीदवार जरनैल सिंह, जो चिदंबरम पर जूता फेंक कर चर्चा में आए थे

हो सकता है वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के मतदाता इस बार वोट देते वक्त कंफ्यूज हो जाएं. वजह यहां से एक ही नाम के तीन-तीन प्रत्याशियों का होना. और वो नाम है जरनैल सिंह. एक जरनैल सिंह आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं तो अन्य दो जरनैल ऐसे निर्दलीय प्रत्याशी हैं जिन्हें ना तो उनकी कॉलोनी के लोग जानते हैं और न ही वे चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं. ऐसे में इन नामों को लेकर रहस्य पैदा हो गया है.

अन्य दोनों जरनैल सिंह ना तो अपने घरों में होते हैं और ना ही चुनाव प्रचार के लिए इलाके में, ऐसे में इनको लेकर एक तरह का रहस्य बना हुआ है कि आखिर हैं कौन ये जरनैल सिंह, क्योंकि आपको जानकार आश्चर्य होगा कि कई बार इन दोनों जरनैल सिंह (एक से सीधी बात हुई जबकि दूसरे ने जो नंबर नॉमिनेशन में डाला है वो गलत बताता है और दूसरा नंबर उनके दोस्त का है जो बार बार व्यस्त होने की बात कहते रहे) से बात की गयी तो इनका जवाब होता चुनाव में व्यस्त हैं लेकिन ये कहीं भी इलाके में नहीं दिखे. इतना ही नहीं इनके मोहल्ले के लोगों को इनके चुनाव में खड़े होने की जानकारी तक नहीं है.
            जरनैल सिंह, जो डीडीए कॉलोनी, चौखंडी, तिलक नगर के रहने वाले हैं

Advertisement

डीडीए कॉलोनी, चौखंडी के रहने वाले हरशरण सिंह ने कहा, 'आम आदमी पार्टी वाले जरनैल को जनता हूं, लेकिन मेरे पड़ोस में जो जरनैल हैं मैं उन्हें नहीं जनता. प्रत्याशी तो ऐसा हो जिसे लोग जानें और वो लोगों को जाने.
                जरनैल सिंह जो एमवीएस नगर, तिलक नगर के रहने वाले हैं.

एमवीएस नगर के गगनदीप ने कहा 'आप' के जरनैल को जानते हैं. यहां से और कोई जरनैल हैं या नहीं, ये तो नहीं जानते. न ही कभी प्रचार करते देखा है. कुछ लोगों का ये भी मानना है कि ये किसी राजनीतिक दल की साजिश हो सकती है. इससे आम आदमी पार्टी के नुकसान उठाना पड़ सकता है.

इलाके में आम आदमी पार्टी के भी दो जनरैल सिंह को लेकर असमंजस
क्षेत्र के लोगों में यह भ्रम बन रहा है कि विधायक जरनैल सिंह को ही आप ने लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. जबकि असल में विधायक जरनैल सिंह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे है. बल्कि लोकसभा चुनाव में आप उम्मीदवार पूर्व पत्रकार जरनैल सिंह हैं, जो पी चिदंबरम पर जूता फेंक कर चर्चा आए थे.


                    आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह

 हो सकता है कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को इस कंफ्यूजन का खामियाजा उठाना पड़ जाए. हालांकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच इस असमंजस को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement