भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी को जनपद में खुद से भी मुकाबला करना होगा. जनता के सामने भी मुश्किल होगी, क्योंकि सुलतानपुर लोकसभा सीट से एक नहीं बल्कि दो-दो वरुण मैदान में हैं.
दरअसल वरुण गांधी के खिलाफ रेवाड़ी (हरियाणा) के रहने वाले वरुण गांधी ने नामांकन के अन्तिम दिन अपना पर्चा भरा. उन्होंने बताया कि सुलतानपुर का विकास आज तक नहीं हुआ है. यहां की सड़कें बदहाल हैं. पेयजल, यातायात, शिक्षा, रोजगार के नाम पर सभी सरकारों ने यहां की जनता को छला है. विकास के बड़े-बड़े वादे कर वादों को पूरा कर पाने में पूर्व व वर्तमान की सरकारें नाकाफी साबित हो रही है. जिसे देख हमने यहां से चुनाव लड़ने का मन बनाया.
उन्होंने कहा कि हम सुलतानपुर का चैमुखी विकास करेंगे. आज से सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र का गांव-गांव जाकर सभी मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में वोट मागेंगे और उनको अपने द्वारा किए गए वादों को पूरा कराने का आश्वासन देंगे. नामांकन करने आए वरुण गांधी के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे.