कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में नामांकन दाखिल करने के लिए
शनिवार को विशेष विमान से सपरिवार यहां पहुंचे. अमेठी पहुंचे राहुल का रोड
शो अमहट से शुरू हुआ. इस दौरान उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,
बहन प्रियंका गांधी वाड्रा, बहनोई रॉबर्ट वाड्रा भी उनके साथ मौजूद है. रोड शो के बाद राहुल ने अमेठी से नामांकन पत्र दाखिल किया.
नामांकन
पत्र दाखिल करने के बाद राहुल ने कहा कि 2009 की तरह इस बार भी सारे पोल
फेल हो जाएंगे और 2014 में कांग्रेस ही जीतेगी. राहुल ने कहा कि कांग्रेस
ने महिलाओं को सशक्त बनाया है. हमने अमेठी को नेशनल हाईवे और रेल लाइन से
जोड़ा. उन्होंने कहा कि मैंने मोदी पर कोई निजी हमला नहीं किया है. सिर्फ
मैंने हलफनामे की सच्चाई बताई है.

राहुल गांधी की कुल संपत्ति 8 करोड़ 7 लाख रुपये है. बैंक में जमा रकम 9 लाख 50 हजार 575 रुपये राहुल गांधी ने हलफनामे में दर्शाई है . राहुल के पास न तो कोई खुद का मकान है और न ही खेतीयोग्य जमीन. दोपहर करीब 12 बजे सपरिवार अमेठी पहुंचे. यहां हजारों कार्यकर्ता पहले से ही राहुल का इंतजार कर रहे थे. राहुल के काफिले के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनके और सोनिया गांधी के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए. राहुल के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने करीब 15 टन गुलाब के फूलों की व्यवस्था की है, जो उनके रोड शो के दौरान उनके काफिले पर बरसाए गए.
नामांकन के दौरान राहुल के साथ परिवार के करीबी माने जाने वाले कैप्टन सतीश शर्मा भी मौजूद रहेंगे. राहुल अमेठी लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं.
वह नेहरू-गांधी परिवार की इस परंपरागत सीट से तीसरी बार पर्चा भरेंगे. उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने अमेठी से स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी (आप) ने कुमार विश्वास को चुनाव मैदान में उतारा है.
