scorecardresearch
 

अमीरों की अय्याशी, फिजूलखर्ची पर नियंत्रण के लिए बनाएंगे कानून: मुलायम सिंह

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि उनकी सरकार बनी तो अमीरों की अय्याशी और फिजूलखर्ची पर नियंत्रण के लिए कानून बनाया जाएगा.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि उनकी सरकार बनी तो अमीरों की अय्याशी और फिजूलखर्ची पर नियंत्रण के लिए कानून बनाया जाएगा.

सपा मुखिया ने मिर्जापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अय्याशी के चलते भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ती है. इससे समाज पर से बुजुर्गों का नियंत्रण समाप्त हो जाता है और युवक दिग्भ्रमित होते हैं. यदि हमारी सरकार बनी तो अमीरों की अय्याशी और फिजूलखर्ची रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा.

मुलायम ने सोनभद्र में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र में अपनी सरकार बनाने को व्याकुल मोदी सपा से परेशान है और अपनी व्याकुलता में झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं. सपा मुखिया ने कहा कि मोदी केंद्र में सरकार बनाने के लिए व्याकुल हैं. मोदी सर्वाधिक झूठ गुजरात मॉडल पर बोलते हैं, जो एक छलावा है.

उन्होंने कहा कि गुजरात में मोदी के शासनकाल में हजारों किसान आत्महत्या कर चुके हैं, 20 लाख बेरोजगार हैं, अस्पतालों में दवा और डॉक्टरों की भारी कमी है. महिलाएं कुपोषित और बीमार हैं तथा किसानों को आठ घंटे से अधिक बिजली नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि गुजरात में 44000 बच्‍चे गायब हैं, जिनका कोई पता नहीं है.

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने 2003 में गुजरात में मेट्रो रेल की घोषणा की थी, जिसका अभी तक पता नहीं है जबकि अखिलेश ने तीन माह पूर्व घोषणा की और उत्तर प्रदेश में काम चालू हो गया.

Advertisement
Advertisement