scorecardresearch
 

इमरान मसूद को शिवसेना की धमकी, 'तुम मोदी को मारोगे तो हम चुप रहेंगे?'

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को धमकी देने वाले कांग्रेस के सहारनपुर उम्मीदवार इमरान मसूद को जवाब में भी धमकी मिली है. लेकिन यह पलटवार बीजेपी की ओर से नहीं, बल्कि एनडीए की अहम भागीदार शिवसेना ने किया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के जरिये कहा है, 'तुम मोदी को मारोगे तो हम क्या मूकदर्शक बने रहेंगे?'

Advertisement
X
Saamna Shivsena
Saamna Shivsena

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को धमकी देने वाले कांग्रेस के सहारनपुर उम्मीदवार इमरान मसूद को जवाब में भी धमकी मिली है. लेकिन यह पलटवार बीजेपी की ओर से नहीं, बल्कि एनडीए की अहम भागीदार शिवसेना ने किया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के जरिये कहा है, 'तुम मोदी को मारोगे तो हम क्या मूकदर्शक बने रहेंगे?'

गौरतलब है कि सहारनपुर के कांग्रेस उम्मीदवार मसूद एक वीडियो में नरेंद्र मोदी से 'लड़ने', 'जवाब देने' और उनकी 'बोटी-बोटी कर देने' जैसी धमकी देते नजर आ रहे हैं. इसके लिए उन्हें गिरफ्तार भी किया जा चुका है और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

लेकिन मसूद के इस बयान पर जैसी तल्ख प्रतिक्रिया शिवसेना ने दी है, वैसी बीजेपी की ओर से भी नहीं आई. 'सामना' ने रविवार को उद्धव के हवाले से लिखा, 'तुम मोदी को मारोगे तो हम क्या मूकदर्शक बने रहेंगे? हम शिवसैनिक हैं, शिवसैनिक लड़ने से नहीं डरते.'

देश में भगवा तूफान लाएंगे मोदी: उद्धव
शिवसेना प्रमुख ने कहा कि नरेंद्र मोदी के रूप में देश में विपक्ष को कई साल बाद एक चेहरा मिला है और यह चेहरा राष्ट्रीय राजनीति में भगवा तूफान लाएगा. उद्धव ने 'सामना' से कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद अब तक विपक्षी दलों के पास चुनाव लड़ने से पहले एक स्वीकार्य चेहरे की कमी होती थी. इस बार मोदी के रूप में लोगों के पास एक पसंद, एक सशक्त पार्टी, एक अच्छा चेहरा है. एनडीए के पास चिंता का कोई कारण नहीं है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर कांग्रेस की हालत खस्ता है. 'कांग्रेस के पास पहले जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का चेहरा था. इस बार वे राहुल या प्रियंका गांधी को आगे लाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उनके पास कोई चेहरा नहीं है.' ठाकरे ने कहा, 'लेकिन मोदी के साथ विपक्षी दल हैं और वह यकीनन आगे चल रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement