scorecardresearch
 

उद्धव ने सामना में लिखा- कांग्रेस की सेहत खराब, राहुल का दावा मजाक, सोनिया को भी लगेगा झटका

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में अपने संपादकीय लेख के जरिए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. अपने लेख में ठाकरे ने लिखा है कि इन दिनों काई भी कांग्रेस का‍ टिकट नहीं चाहता और पार्टी उम्‍मीदवारों के पीछे भाग रही है. यही नहीं, उन्‍होंने लिखा है कि कांग्रेस की सेहत खराब हो गई है और उसके 'युवराज' राहुल गांधी का सीटों को लेकर दावा किसी मजाक से कम नहीं है.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे की फाइल फोटो
उद्धव ठाकरे की फाइल फोटो

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में अपने संपादकीय लेख के जरिए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. अपने लेख में ठाकरे ने लिखा है कि इन दिनों काई भी कांग्रेस का टिकट नहीं चाहता और पार्टी उम्‍मीदवारों के पीछे भाग रही है. यही नहीं, उन्‍होंने लिखा है कि कांग्रेस की सेहत खराब हो गई है और उसके 'युवराज' राहुल गांधी का सीटों को लेकर दावा किसी मजाक से कम नहीं है.

मंगलवार को शिवसेना के मुखपत्र में प्रकाशित अपने लेख में उद्धव ने लिखा है, 'इन दिनों कोई भी कांग्रेस का टिकट नहीं चाहता. पार्टी उम्‍मीदवारों के पीछे भाग रही है. उनमें से अधिकतर लोग संगठन के लिए काम करने का जिम्‍मा संभाल खुद को बचा रहे हैं. यहां तक कि मनीष तिवारी जैसे युवा नेता भी स्‍वास्‍थ्‍य कारणों का हवाला दे रहे हैं, जबकि खुद कांग्रेस की सेहत खराब हो गई है.'

सोनिया गांधी भी लगेगा झटका
अपने लेख में राहुल गांधी के आगामी लोकसभा चुनाव में 2009 से अधिक सीटें जीतने के दावों पर चुटकी लेते हुए शिवसेना प्रमुख ने लिखा है, 'इस सारी कवायद के बीच कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने एक जबरदस्‍त मजाक किया है. उन्‍होंने कांग्रेसी गैस का गुब्‍बारा फुलाते हुए कहा है कि दिल्‍ली में फिर से एक बार यूपीए की सरकार आएगी. कांग्रेस अकेले बूते पर 200 से पार ज्‍यादा सीटें जीतेगी. राहुल गांधी के इस धक्‍कादायक बयान से उनकी मातोश्री सोनिया गांधी को भी झटका लगना तय है.'

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने आगे लिखा है कि राहुल गांधी का बयान पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए तो अच्‍छा है, लेकिन राहुल जिन गुब्‍बारों में हवा भर रहे हैं उनमें पहले ही छेद है और इस कसरत में उनके गाल की हवा ही फूट जाएगी.

एनडीए को मिलेंगे 275 सीट
शिवसेना ने अपने मुखपत्र में राय जाहिर करते हुए लिखा है, 'हमारी राय है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में एनडीए को 275 स्‍थानों पर निश्चित सफलता मिलेगी. चुनाव के बाद कांग्रेस और उनके गुप्‍त समर्थक दवाई के लिए भी शेष नहीं बचेंगे.'

'गधे की सींग की तरह लापता हो जाएगी आम आदमी पार्टी'
उद्धव ठाकरे ने देश में अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के असर को बेअसर बताते हुए लिखा है कि चुनाव के बाद अरविंद केजरीवल कहीं दिखाई नहीं देंगे. उन्‍होंने लिखा है, 'अरविंद केजरीवाल की पार्टी चुनाव के बाद कहीं दिखाई नहीं देगी. वह गधे की सींग की तरह लापता हो जाएगी. स्‍वयं केजरीवाल वाराणसी में कितना भी मरकट गान करें, कितना भी उछलकूछ मचाएं काशी में मोदी की जीत भगवा पताका फहराकर रहेगी.'

उद्धव ठाकरे ने आगे लिखा है कि मोदी और बीजेपी की इस लहर को देखकर अयोध्‍या में भगवान राम भी आनंदित हुए होंगे.

Advertisement
Advertisement