कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिली जबर्दस्त जीत के लिए अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने यहां एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है.
राहुल गांधी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को उनकी जीत के लिए मेरी बधाई. दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को चुना और हम इसका सम्मान करते हैं. केजरीवाल और उनकी टीम को मेरी शुभकामनाएं.’
70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस अपना खाता खोलने में असफल रही. इस नतीजे के चलते दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का चेहरा रहे अजय माकन को पराजय की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए महासचिव पद से इस्तीफा देना पड़ा. दिल्ली विधानसभा के साल 2013 में हुए चुनाव में कांग्रेस को आठ सीटें मिली थी.
- इनपुट IANS