scorecardresearch
 

पहले ही हो गया था कांग्रेस की हार का अंदाजा: शीला दीक्षि‍त

दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित का कहना है कि उन्‍हें पहले ही यह पता चल गया था कि चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिलेगा. शीला ने कहा कि कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों का ठीक से प्रचार नहीं किया गया, अगर इसे बेहतर बनाया जाता तो इतनी बुरी स्‍थि‍ति नहीं होती.

Advertisement
X
शीला दीक्षि‍त की फाइल फोटो
शीला दीक्षि‍त की फाइल फोटो

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता की ओर से खारिज कर दी गई कांग्रेस की स्थिति 'सूत ना कपास, जुलाहों में लट्ठम लट्ठा..' वाली हो गई है. पहले शीला दीक्षित के बयान के बाद अजय माकन, अरविंदर सिंह लवली और पीसी चाको उलझे हुए हैं. कोई एक पर टिप्पणी कर रहा है, तो दूसरा उसे समझा रहा है.

दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित का कहना है कि उन्‍हें पहले ही यह पता चल गया था कि चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिलेगा. शीला ने कहा कि कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों का ठीक से प्रचार नहीं किया गया, अगर इसे बेहतर बनाया जाता तो इतनी बुरी स्‍थि‍ति नहीं होती.

शीला दीक्षि‍त ने कहा, 'मैं यह पहले ही समझ गई थी हमारी स्‍थि‍ति ठीक नहीं है और हमें जनता नकार देगी, लेकिन मैं तब यह नहीं कह सकती थी क्‍योंकि इससे कार्यकर्ताओं में निराशा फैलती. अब नतीजे आ गए हैं इसलिए कह सकती हूं.'

अजय माकन को पहले सौंपते जिम्‍मेदारी
चुनाव की रणनीति को निशाने पर लेते हुए शीला दीक्षि‍त ने कहा, 'हमारी रणनीति में कमी थी. प्रचार ठीक से नहीं किया गया. अजय माकन को नेतृत्‍व सौंपना सही फैसला था, लेकिन ऐसा पहले ही कर दिया जाना चाहिए था.'‍

Advertisement

शीला के बयान से माकन दुखी
इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि शीला दीक्षि‍त के इस बयान से अजय माकन दुखी हैं. उनका मानना है कि पूर्व सीएम को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

शीला दीक्षित के बयान को लेकर अजय माकन ने खासी नाराजगी जताई थी और इससे पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको को अवगत कराया था. उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस में बने रहना उनके मुश्किल है. चाको ने माकन से रूकने करने और हाईकमान के फैसले का इंतजार करने को कहा.

हालांकि बाद में माकन ने ट्वीट कर कांग्रेस छोड़ने की खबरों का खंडन किया.

उधर, अरविंदर सिंह लवली ने शीला और माकन के बीच चल रहे वाकयुद्ध पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि आप(मीडिया) शीला या माकन से बात करिए वहीं कुछ बता पाएंगे.

Advertisement
Advertisement