आम आदमी पार्टी (आप) ने गंगा की तुलना में साबरमती नदी के ज्यादा साफ होने के नरेंद्र मोदी के दावे को झूठा बताते हुए कहा है कि गुजरात की नदी कहीं ज्यादा प्रदूषित है. आप नेता संजय सिंह ने शनिवार को यहां कहा नरेंद्र मोदी का दावा झूठा है. साबरमती नदी गंगा की तुलना में कहीं ज्यादा प्रदूषित है.
वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी ने कहा था मुझे साबरमती नदी की सेवा करने का मौका मिला और अगर मुझे अवसर मिला तो मैं मां गंगा के लिए भी यही करना चाहूंगा. 'आप' नेता ने यह आरोप भी लगाया कि 12 मई को चुनाव से पहले भाजपा क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा को भड़का सकती है.