scorecardresearch
 

आरआर पाटिल का विवादास्पद बयान, '...रेप ही करना था, तो चुनाव के बाद करता'

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री आरआर पाटिल रेप से जुड़ा एक शर्मनाक बयान देकर विवादों में घि‍र गए हैं. दरअसल, MNS के उम्मीदवार सुधाकर खाडे अभी रेप के मामले में जेल में बंद हैं. पाटिल ने कहा है कि अगर सुधारक को रेप करना ही था, तो इलेक्शन के बाद करना चाहिए था.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री आरआर पाटिल रेप से जुड़ा एक शर्मनाक बयान देकर विवादों में घि‍र गए हैं. दरअसल, MNS के उम्मीदवार सुधाकर खाडे अभी रेप के मामले में जेल में बंद हैं. पाटिल ने कहा है कि अगर सुधारक को रेप करना ही था, तो इलेक्शन के बाद करना चाहिए था.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सांगली जिले में प्रचार करते वक्त आरआर पाटिल ने ये विवादास्पद बातें कहीं. पाटिल ने कहा, 'कल मनसे के कुछ लोग मेरे पास आये थे. उन्होंने मुझे सपोर्ट किया, क्योंकि उनका केंडिडेट सुधाकर खाडे अभी रेप के मामले में जेल में बंद है. अगर उसे रेप करना ही था, तो इलेक्शन के बाद करना चाहिए था.'

मामला तूल पकड़ने के बाद आरआर पाटिल ने सफाई देते हुए कहा कि वैसा बयान देकर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना उनका मकसद नहीं था. उन्होंने तो केवल कटाक्ष किया था. गौरतलब है कि आरआर पाटिल पहले भी कई बार विवादास्पद बयान दे चुके हैं.

Advertisement
Advertisement