प्रवेश वर्मा की सबसे बड़ी पहचान यही है कि वह दिवंगत बीजेपी नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. इस बार वह महरौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह दिल्ली बीजेपी चुनाव समिति के सदस्य भी हैं. 2009 में वह पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. हालिया मतदान से एक दिन पहले उनके समर्थकों पर वोट के बदले शराब बांटने के आरोप लगे.