scorecardresearch
 

बंगाल में 6 चुनावी रैलियां करेंगे PM मोदी

पश्चिम बंगाल में आगामी चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के लिए 6 रैलियों को संबोध‍ित करेंगे. प्रधानमंत्री की रैलियों की शुरुआत 26 मार्च को खड़गपुर से होगी.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल में आगामी चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के लिए 6 रैलियों को संबोध‍ित करेंगे. प्रधानमंत्री की रैलियों की शुरुआत 26 मार्च को खड़गपुर से होगी.

बंगाल में कब और कहां-कहां रैलियां करेंगे प्रधानमंत्री...

26 मार्च: खड़गपुर
8 अप्रैल: आसनसोल
14 अप्रैल: सिलीगुड़ी और मदारीहट
17 अप्रैल: कृष्णननगर और कोलकाता
22 अप्रैल: बशीरहट और बैरकपुर
2 मई: कूचबेहार

 

मोदी के अलावा, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी राज्य में पार्टी की एक दर्जन रैलियों को संबोध‍ित करेंगे.

पहले चरण के चुनाव के लिए अध‍िसूचना जारी
निर्वाचन आयोग श्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 4 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के लिए 11 मार्च को अधिसूचना जारी कर चुका है. इस चरण में 18 सीटों पर मतदान होगा. राज्य में छह चरणों में चुनाव होगा.

Advertisement
Advertisement