प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस को गांधी नहीं, गांधी छाप नोटें चाहिए.
नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 'मुझमें इतनी हिम्मत नहीं है
कि मैं महात्मा गांधी को किसी से छीन सकूं. कांग्रेस ने खुद गांधी जी को छोड़ा है.'
पीएम मोदी ने लोगों
से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी. उन्होंने कहा, 'पिछले
15 सालों से महाराष्ट्र में विकास कार्य ठप है. सबका साथ सबका विकास हमारी नीति है.
छोटे-छोटे लोगों के लिए बड़े कामों की सोचता हूं. देश के लोगों की वजह से दुनिया में भारत का डंका बजा.'
मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए
कहा, 'ये लोग मेरे 60 दिनों का हिसाब मांग रहे हैं. पहले अपने 60 सालों का हिसाब तो दें.'
मोदी ने बताया कि उनकी ऊर्जा के स्रोत देश के नागरिक हैं. विकास के सपने दिखाते हुए मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र,
मुंबई में जब विकास होगा, तभी देश आगे बढ़ सकता है. कोल्हापुरी चप्पल की वजह से देश के
विकास को गति मिल पाएगी.
गौरतलब है कि पीएम मोदी रविवार को महाराष्ट्र में 4 चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इससे पहले सुबह मोदी ने सांगली में रैली की थी.
People ask me where do I get my energy from, I say this is my energy, Your blessings is my energy: PM Modi pic.twitter.com/FI9WnDX9Ta
— ANI (@ANI_news) October 5, 2014